Tuesday, December 28, 2010

कुछ लोग कितने खोखले होते हैं



कुछ लोग कितने खोखले होते हैं
जुबान पे कुछ दिल में ज़हर बोते हैं

रख मुंह में कई मिश्री के टुकड़े
दिल में नफ़रत के तीर चुभोते हैं

कहते हैं सत्य बोलते रहो तुम सब
फिर भी झूठ उनके पालने में होते हैं

लगा के चेहरे पे संतों के मुखौटे कई
आतंकित शैतान से बगल में होते हैं

रखते बगल में छूरी 'दोस्तों'
मुंह में राम नाम गुन होते हैं

मौक़ा देख मारते हैं छूरा पीठ पे
ऐसे लोग भी इस जहां में होते है
first  |  < previous  |  next >  |  last

1 comment:

  1. रखते बगल में छूरी 'दोस्तों'
    मुंह में राम नाम गुन होते हैं
    मौक़ा देख मारते हैं छूरा पीठ पे
    ऐसे लोग भी इस जहां में होते है

    jyoti ji kya sachchai kahi hai aajkal ke mansikata par... sunder prastuti.

    ReplyDelete